भीलवाड़ा। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पढ़ाई के साथ- खेलों का भी जीवन में बहुत अधिक महत्व है। कोई भी विद्यार्थी खेलों के माध्यम से भी अपने जीवन को सफल बना सकता है। यह बात एस स्टीवर्ड मोरिस विद्यालय के निदेशक अमित टाक ने 68वीं जिला स्तरीय Judo Competition 2024-25 के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पुर्व 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय आयु वर्ग छात्र-छात्रा जुड़ो प्रतियोगिता 2024-25 का समापन एस स्टीवर्ड मोरिस विद्यालय की इरास शाखा में आयोजित हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक योगेश चन्द्र पारीक थे।
विशिष्ट अतिथी के रूप में रा.उ.मा.वि.कांदा प्राचार्या श्रीमती प्रियंका शर्मा, रा.उ.मा.वि. गाडरमाला प्राचार्या श्रीमती शीला मीणा, विभागीय प्रतिनिधि रूपनारायण विश्नोई एवं स्थानीय विद्यालय प्रतिनिधि संजय पाराशर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 171 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा 130 विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत व काँस्य पदक प्रदान किए तथा प्रतियोगिता में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करने वाले पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
मुख्य अतिथि योगेश पारीक द्वारा अपने उदबोधन में विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की एवं प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने पर स्थानीय विद्यालय के निदेशक अमित टाक व विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल