राजस्थान। माधव विश्वविद्यालय में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में सहआचार्य डॉ. अखिलेश कुमार की पुस्तक “पर्यावरण प्रदूषण और पर्यावरणीय संरक्षण” का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार की अध्यक्षता व रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत के मुख्य आतिथ्य में विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार और रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक लेखन के लिए प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार और रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने डॉ. अखिलेश कुमार का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहां की शिक्षा आज सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, शिक्षा है तो जीवन है। बेहतर शिक्षा से व्यक्ति जीवन में हर मंजिल को प्राप्त कर सकता है।
रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि माधव विश्वविद्यालय शिक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रही है, जिसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जा रहे हैं। विमोचन कार्यक्रम के दौरान डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि यह पुस्तक पर्यावरण प्रदूषण और पर्यावरणीय संरक्षण पर आधारित है। इस पुस्तक में पर्यावरण सरक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है। जो कि पर्यावरण प्रेमियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित