पश्चिमी राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष्य में गुरुवार को अलसुबह मंगला आरती के साथ 640 वें रामदेेवरा मेले का विधिवत रूप से शुभारम्भ हो गया। इस अवसर पर बाबा की समाधि के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन किया गया।
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, गादीपति भोमसिंह तंवर ने बाबा की समाधी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की व मंगला आरती के दर्शन कर देश एवं प्रदेश में अमनचेन, खुशहाली व साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे कि मंगल कामना की।
मंगला आरती के अवसर पर पुजारी पं. कमलकिषोर छंगाणी ने अतिथियों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधि के दूध, दही, शहद, इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक करवाया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। बाबा की समाधि पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बाबा की भोग आरती की गई।
अतिथियों ने बाबा की समाधि पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधि पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जोत के दर्शन किए। अतिथियों को बाबा का प्रसाद दिया गया व पवित्र झारी का जल आचमन करवाया। मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही बाबा के भक्तजनो ने बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया।