उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार (4 सितंबर, 2024) को प्रयागराज के फूलपुर में आयोजित युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर सीएम योगी ने 5,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र और विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटा। वही, सीएम योगी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”मिशन रोजगार के अंतर्गत आज जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि के अंतरण के साथ ही 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया गया। युवाओं के सशक्तिकरण के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें नए स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए ऋण तथा तकनीकी रूप से सक्षम बनने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। सभी लाभार्थियों को हृदय से बधाई!”
मिशन रोजगार के अंतर्गत आज जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि के अंतरण के साथ… pic.twitter.com/YRUfaakrvQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
युवाओं को नियुक्ति-पत्र और विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने के बाद सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि पहले तो ‘चाचा-भतीजे’ एरिया बांटकर वसूली करते थे। बाद में चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था।
पहले तो 'चाचा-भतीजे' एरिया बांटकर वसूली करते थे।
बाद में चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था… pic.twitter.com/py1ioTNaLe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी, किसी भी हद तक जा कर करेगी। मैंने कहा था, ‘माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा, तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी। वही, मुख्यमंत्री ने माफिया को समाज का कोढ़ बताया और कहा कि जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसे ही सभी को लड़ना होगा।