भीलवाड़ा। पुराना शहर बड़े मंदिर के पीछे स्थित गोपाल द्वारा Bhilwara में चल रहे चातुर्मास महोत्सव में के दौरान सोमवती अमावस्या को लेकर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी मणि महेश चैतन्य महाराज द्वारा बताया कि भगवान कृष्ण को Chhappan Bhog लगाने की परंपरा की शुरुआत इस मान्यता से हुई कि जब उन्होंने इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए सात दिनों तक लगातार गोवर्धन पर्वत उठाया था, तब उन्हें भूखा रहना पड़ा था।
इसके बाद, ब्रजवासियों ने भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धाभाव को व्यक्त करते हुए, सात दिनों और आठ पहर के हिसाब से 56 अलग-अलग व्यंजन बनाकर उन्हें भोग लगाया था। गोापाल द्वारा मे समस्त भक्तो द्वारा ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाया गया। दोपहर 12.15 बजे महाआरती की गई उसके पश्चात छप्पनभोग प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर केदार जागेटिया, छीतरमल बाहेती, अशोक काबरा, गोपाल जागेटिया, आदित्य मालीवाल, कैलाश काबरा किशन पटवारी, कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, रामनारायण बाहेती, हरीश काबरा, गोपाल काष्ट, केलाश भदादा सहित प्रदाधिकारी व कई महिलाए उपस्थित थी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल