उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के SDM के स्टेनो क्लर्क को 50 हजार रुपए का घूस लेते हुए बरेली रेंज की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर बरेली ले गई। आरोपी स्टेनो को विजिलेंस की टीम ने शनिवार (31 अगस्त, 2024) की सुबह रंगे हाथों पकड़ा है।
वही, स्टेनो की गिरफ्तारी से विभाग के अधिकारीयों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी स्टेनो के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस स्टेशन में करप्शन के मामले में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्टेनो घूस के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहा था।
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम करीब एक हफ्ते से ठाकुरद्वारा के स्टेनो क्लर्क को ट्रेस कर रही थी और उसे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। आरोप है कि SDM के स्टेनो ने काम कराने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने स्टेनो को जो रुपये दिए, वो पैसों को टेबल के नीचे गिन रहा था। तभी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और खींचते हुए गाड़ी में बैठकर ठाकुरद्वारा पुलिस स्टेशन ले गई । ठाकुरद्वारा थाने स्टेनो खिलाफ करप्शन के मामले में केस दर्ज कराया।
किसान ने दी थी विजिलेंस टीम को शिकायत
दरअसल, ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव करणपुर निवासी किसान सुखवीर के बेटे मोहित कुमार ने SDM ठाकुरद्वारा के स्टेनो सचिन शर्मा के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस की बरेली यूनिट में की थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने किसान को केमिकल लगे नोट दिए थे। फिर टीम ने शनिवार को SDM ऑफिस से SDM के स्टोनो को टेबल के नीचे नोट गिनते रंगे हाथ पकड़ लिया।