मंगलवार (27, अगस्त 2024) को अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए बाड़मेर जिले के वीर सपूत नखत सिंह भाटी का आज गुरुवार (29 अगस्त, 2024) को सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव हरसाणी से 500 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके 7 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। वहीं, सेना के जवानों ने हवाई फायर कर शहीद नखत सिंह सिंह को अंतिम सलामी दी। जवान की अंतिम यात्रा में हर किसी की आंख नम हो गई। बता दे, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल सहित राजनेताओं ने भी शहीद नखत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दे कि भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स के हवलदार नखत सिंह भाटी का ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसे में निधन हो गया था। वो साल 2010 में सेना में भर्ती हुए थे। पिछले 2 वर्ष से वे अरुणाचल प्रदेश में थे। सेना के ऑपरेशन अलर्ट के दौरान एक ट्रक गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार 7 जवानों में 4 जवान जख्मी हो गए व 3 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में जवान नखत सिंह भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हवलदार नखत सिंह भाटी के निधन पर दुःख जताया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”प्रदेश के बाड़मेर जिले के ग्राम हरसाणी निवासी भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स के वीर सपूत हवलदार नखत सिंह भाटी जी के अरूणाचल में वीरगति को प्राप्त होने का समाचार अत्यन्त दुःखद है। ईश्वर दिवंगत वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें। ॐ शांति !”
प्रदेश के बाड़मेर जिले के ग्राम हरसाणी निवासी भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स के वीर सपूत हवलदार नखत सिंह भाटी जी के अरूणाचल में वीरगति को प्राप्त होने का समाचार अत्यन्त दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने का… pic.twitter.com/RUbWH7gHLD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 28, 2024
मानवेन्द्र सिंह दी श्रद्धांजलि
बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व सांसद और राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने शहीद नखत सिंह भाटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”हरसाणी (बाड़मेर) के वीर सपूत, भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स के हवलदार श्री नखत सिंह भाटी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।”
हरसाणी (बाड़मेर) के वीर सपूत, भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स के हवलदार श्री नखत सिंह भाटी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन… pic.twitter.com/WOwe5vlY5k
— Manvendra Singh (@ManvendraJasol) August 28, 2024
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर लिखा, ”भारतीय सेना के जाबांज हवलदार आदरणीय श्री नखत सिंह जी हरसाणी ने अरुणाचल में आपरेशन अलर्ट के दौरान सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इस धरा के बेटे की पार्थिव देह को कल पैतृक भूमि हरसाणी लाया जा रहा है। मेरा आग्रह मां भारती के लाल को श्रद्धांजलि प्रदान करने कल सभी वीरभूमि हरसाणी पहुंचे।”
भारतीय सेना के जाबांज हवलदार आदरणीय श्री नखत सिंह जी हरसाणी ने अरुणाचल में आपरेशन अलर्ट के दौरान सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इस धरा के बेटे की पार्थिव देह को कल पैतृक भूमि हरसाणी लाया जा रहा है।
मेरा आग्रह मां भारती के लाल को श्रद्धांजलि प्रदान करने कल सभी… pic.twitter.com/Oqqq2CjS7w
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) August 28, 2024
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक्स पर लिखा, ”संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिले के हरसाणी(शिव) निवासी भारतीय सेना में हवलदार श्री नखतसिंह जी भाटी के अरुणाचल प्रदेश में वीरगति प्राप्त होने के दुःखद समाचार मिले हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जिले के हरसाणी(शिव) निवासी भारतीय सेना में हवलदार श्री नखतसिंह जी भाटी के अरुणाचल प्रदेश में वीरगति प्राप्त होने के दुःखद समाचार मिले हैं।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/VWlFCymQsa
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) August 28, 2024