राजसमंद। शहर- देहात के आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहे पैंथर के लगातार मानव हमले काफी बढ़ गए हैं और इसके तहत सोमवार दोपहर में बीड़ में बकरियां चरा रही महिला का पैंथर ने शिकार कर लिया। घटना के बाद साथ में आई अन्य बच्ची की चीख व चिल्लाने पर ग्रामीण आए, तब तक पैंथर ने उसे मार डाला।
राजसमंद उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि भील बस्ती, मोरवड़ निवासी रूकमादेवी पत्नी रामु गमेती पिपलांत्री पंचायत के अंडेला क्षेत्र में बकरियां चरा रही थी, तभी मार्बल लफरों से निकल कर आए पैंथर अचानक हमला कर दिया। महिला को घसीटकर झाड़ियों में ले गया। तभी उसके साथ बकरियां चराने में साथ बच्ची चीखी और भागते हुए ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी। इस पर बड़ी तादाद में ग्रामीण, मार्बल माइंस मालिक व श्रमिक पहुंच गए।
बाद में सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है। वन विभाग के सतर्कता दल द्वारा ग्रामीणों व माइंस पर कार्य करने वाले लोगों को भी सतर्क व सावधान रहने के लिए नसीहत दी जा रही है। साथ ही वन विभाग द्वारा मौके पर पिंजरा रखवाने की भी तैयार शुरू कर दी गई है। बताया गया कि पैंथर उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया, जिससे महिला लहुलूहान होकर शव क्षत विक्षत हो गई।
रिपोर्ट – नरेन्द्रसिंह खंगारोत