जसवंतपुरा। कस्बे के समीपवर्ती सुंधा पर्वत पर शनिवार (24 अगस्त, 2024) को हुई भारी बारिश में पांच श्रद्धालु बहे गए थे। इनमें से एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके साथ ही तीन श्रद्धालु घायल हो गए थे। वही एक व्यक्ति के लापता होने की आंशका जताई थी। जिस पर दूसरे दिन रविवार (25 अगस्त, 2024) को भी एसडीआरएफ एंव सिविल डिफेन्स टीमों ने झरनों में युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाकार लापता व्यक्ति की तलाश जारी रखी। लेकिन दिनभर की तलाश के बावजूद भी कोई सुराग नही लगा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा, पटवारी राजवीर सिंह, आरआई सीपी सैन, व्यवस्थापक जितेंद्रसिंह, भंवरसिंह, किरण राणा, हड़मतसिंह, अर्जुनसिंह, चौकी प्रभारी महिपालसिंह, रामनिवास विश्नोई, किशनलाल, एसडीआरएफ टीम में हैड कांस्टेबल मोतीसिंह, श्यामलाल, फुसाराम, रामलाल, सुरेश कुमार, रमेशकुमार, बीरबलराम, दिलीप, दिलीपसिंह, सुभाष, रामकुमार रहे। वही सिविल डिफेन्स टीम में छगननाथ, जोगाराम, हरसन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, छगनलाल, मदन मीणा, सोहिल खान, महेंद्र कुमार के सदस्य मौजूद रहे।