जैसलमेर। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं जिला प्रशासन व नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से संचालित जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी (Jaisalmer Handball Academy) का खिलाड़ी महेंद्र पाल सिंह (Mahendrapal Singh) 10वीं एशियन यूथ हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप अम्मान जॉर्डन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी प्रभारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी के खिलाड़ी महेंद्र पाल सिंह 25 से 31 अगस्त 2024 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित भारतीय टीम के पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा तत्पश्चात 3 से 14 सितंबर 2024 तक अम्मान जॉर्डन में यूथ एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी की स्थापना हुई 3 वर्ष के गहन प्रशिक्षण से जैसलमेर अकादमी ने दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। हैंडबॉल अकादमी में नियमित प्रशिक्षक के रूप में प्रियदीप सिंह ने प्रशिक्षण दिया जिसका परिणाम दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में सामने आया इस दौरान जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ियों ने कई राष्ट्रीय एवं राज्य प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त किये है।
इससे पूर्व महेंद्र पाल सिंह ने यूथ आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है यह प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान में 10 से 14 जुलाई 2024 तक आयोजित हुई जिसमें भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा था। जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ी महेंद्र पाल सिंह के भारतीय टीम में चयन होने पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी एवं जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं एवं अकादमी के समस्त खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।
अकादमी के खिलाड़ी की इस उपलब्धि के लिए कैबिनेट मंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राज्यमंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग के के बिश्नोई जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी नगर पालिका पोकरण अध्यक्ष मनीष पुरोहित जैसलमेर नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान, सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सोहन राम चौधरी मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनिया प्रभारी राजस्थान खेल अकादमी रणविजय सिंह चंपावत हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ तेजराज सिंह पूर्व विधायक एवं राजस्थान हैंडबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष रुपाराम धनदेव राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरिश धनदेव राजस्थान हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह जैसलमेर हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष मयंक भाटिया अल्पकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षक कोजाराम चौहान मनीष तंवर अभिमन्यु भादू जितेंद्र सिंह अकादमी वार्डन सुनील कुमार अंकित शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा