राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के बिंदायका में शुक्रवार (23 अगस्त, 2024) सुबह बड़ा हादसा हो गया। पिंडोलाई के सूरज नगर में दो स्कूली बसों में टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत बिंदायका पुलिस स्टेशन को दी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जख्मी हुए बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी मिल गई। वही, दुर्घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और वे अपने बच्चों को साथ लेकर घर रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों स्कूली बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सूरज नगर में शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही हाथोज स्थित नमस्कार पाठशाला और निमेड़ा के मेहाई पब्लिक स्कूल की बसें तेज रफ्तार के चलते आपस में टकरा गई। स्कूल बसों के आमने-सामने की भिड़ंत से बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने दोनों बसों से सारे बच्चों को बाहर निकाला। वही, ग्रामीणों ने तुरंत इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के समय दोनों ही बसों में 50 से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे में एक बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।