मुंबई। मुंबई महानगर की प्रमुख सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था आकृति आर्ट फाउंडेशन (Aakriti Art Foundation) और लोढ़ा फाउंडेशन (Lodha Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विभिन्न वीर सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अतुलनीय सेवाऍं प्रदान करने वाले प्रमुख समाजसेवियों सहित कुल 45 विशिष्ट व्यक्तियों को उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए “द रियल हीरो” के अलंकरण से सम्मानित कर उनका सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
यह भव्य समारोह स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गामदेवी, मुंबई स्थित शारदा विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मशहूर बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य, प्रख्यात मोटिवेटर देवेन्द्र ब्रह्मचारी, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा और लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा मंजू लोढ़ा, वरिष्ठ मराठी पत्रकार अभिजीत राणे, अभिनेता कमाल मलिक, अभिनेता गौरव प्रतीक तथा समारोह के संयोजक मनमोहन जायसवाल सहित मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न वीर सैनिकों, पुलिस जवानों एवं समाज सेवियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।
“द रियल हीरो” के प्रतिष्ठित अलंकरण से सम्मानित होने वालों में पुलिस और आर्मी अवॉर्डी एसीपी संजय पाटील, एपीआई मनीषा तुले पिंगले, दिलीप शिवाजी कदम, मनोज पवार, डी चेमा केशवलु, सुनील एस होसलकर, भूषण वर्तक, संजय आर मोहिते, मंगेश ए नायक और कैप्टन प्रदीप पटनायक शामिल हैं। इसी प्रकार सामाजिक समरसता के क्षेत्र में यह अलंकरण पाने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर, मराठी पत्रकार अशोक अभिजीत राणे, शेनाज खान, राम कुमार पाल, दर्शन खंडेलवाल, सैयद जुबेर, खेमचंद भगनानी, निकेश ताराचंद जैन, राहुल सिंह, प्रतीक प्रवीण चोपड़ा, रमा सिंह, योगेश पांचाल, राजेंद्र अग्रवाल, आर्य लोढ़ा और यशवी लोढ़ा मुख्य रूप से शामिल हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सभी सम्मानित कर्मवीरों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने समाज के अन्य लोगों को इन ऊर्जावान सम्मानितों से प्रेरणा लेने का आव्हान किया, जिससे समाज और अधिक संस्कारवान एवं वैचारिक तौर पर समृद्ध बन सके। मंजू लोढ़ा ने इस उल्लेखनीय पहल के लिए आयोजक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह अभिनंदनीय सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिये। समारोह में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्रारम्भ में संयोजक मनमोहन जायसवाल ने सभी का स्वागत सत्कार किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम योगदान देने वाले ये जॉंबाज़ कर्मवीर हमारे देश के सच्चे हीरो हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और आर्मी के जवान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपना कार्य बखूबी निभाते हैं। इसलिए उनका सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहना चाहिये। इस अवॉर्ड शो में गायक प्रदीप पांडेय, शौर्य दुर्गेश्वर , छाया साखरे और दर्शन खंडेलवाल ने देश भक्ति गीत गाकर दर्शकों में जोश भर दिया। नृत्यांगना शिरीन फरीद ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया, वहीं जाने-माने हास्य अभिनेता राजीव निगम ने भी अपनी प्रस्तुति देकर तालियाॅं बटोरीं।