सायला। थानाक्षेत्र के सुराणा गांव में बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ठाकराराम ने पुलिस में रिपोर्ट पेशकर बताया कि 15 अगस्त की सुबह तीन बजे के लगभग उसका भाई सेन्दाराम पुत्र बाबुराम जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी नांदिया मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 46 एसजी 3812 पर सवार होकर सुराणा से नांदिया आ रहा था। जो सुराणा गांव में स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटिल होकर नीचे गिर गया। जिसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला लाया गया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा मृतक का शव मोर्च्युरी में रखवाया गया। वही मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव उठाने से मना कर दिया। इधर घटना को लेकर सायला समेत क्षेत्रभर से बडी संख्या में भील समाज के लोग शुक्रवार को सायला में मोर्च्युरी के आगे एकत्रित होने लगे। मामला बढता देख जालोर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी सायला बुलाया गया।
समझाईश के बाद राजी हुए परिजन
घटना की सूचना पर एडीएम शिवचरण शर्मा भी सायला पहुंचे तथा थानाधिकारी रामेश्वर भाटी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद मृतक के परिजनों एवं मौजिज व्यक्तियों से समझाईश की तथा पुलिस कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वही एमएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच की। इसके बाद परिजन राजी हुए तथा शव उठाया।
सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। जिस पर एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच की तथा कॉल डिटेल्स भी निकाल रहे है। वही पुलिस कार्यवाही को लेकर परिजनों का अवगत करवाया गया, जिस पर परिजन शव उठाने के लिए सहमत हो गए।
रिपोर्ट – मुकेश वैष्णव