जैसलमेर। मारवाड़ी प्रवासी समाज द्वारा राजस्थान के CM Bhajanlal Sharma को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम Bandra-Jaisalmer Train को दैनिक शुरू करने हेतू ज्ञापन दिया। ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री को सौंप कर उन्हे बताया गया कि जैसलमेर के व्यवसाई मुंबई महाराष्ट्र ,अहमदाबाद, सूरत गुजरात, इंदौर, भोपाल मध्यप्रदेश, चेन्नई तमिलनाडु,रायपुर छतीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में व्यवसाय कर रहे हैं उन्हे अपनी मातृभूमि आने जाने हेतू वर्तमान में बांद्रा जैसलमेर साप्ताहिक की सुविधा मिल रही है, जो नाकाफी है।
उसी रेल गाड़ी में रामदेवरा के श्रद्धालू भी आना जाना करते है, देसी विदेशी सेलानी भी जैसलमेर में भ्रमण हेतू आते है, जैसलमेर जिले के हजारों कारपेंटर पूना महाराष्ट्र, दुबई सहित कई प्रदेशो में कार्य कर रहे है, उन्हे भी शादी विवाह, आखातीज, होली-दिवाली तथा परिवार में गर्मी-सर्दी के समय अपने गांव आना जाना पड़ता है, परन्तु रेल का दैनिक साधन नही होने से भारी परेशानी होती है, अतः बांद्रा जैसलमेर रेल को दैनिक करवाया जावे ताकि आपके प्रदेश राजस्थान के जैसलमेर जिले के प्रवासी परिवारों को आवागमन की सुविधा मिल सके।
आपको बता दे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर हकीकत जानने के पश्चात भरोसा दिलाया कि मेरे पुरे प्रयास रहेंगे ताकि बांद्रा जैसलमेर गाड़ी को दैनिक करवाया जा सके। वही प्रवासी मारवाड़ी समाज द्वारा इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्षचंद्रप्रकाश सारदा, विधायक छोटूसिँह भाटी, प्रतापपुरी महाराज, जैसलमेर कलेक्टर प्रतापसिंह को भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम का ज्ञापन दे कर उनसे निवेदन किया गया है, कि प्रवासी बन्धुओं के आवागमन सुविधा हेतू आप भी सहयोग देकर अपनी सिफारिस सहित आगे भेजे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा