राजस्थान के देसूरी पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र से छह बार लगातार जीत हासिल कर विधायक बन रहे पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एक ऐसी शख्सियत है जो हर किसी को उनकी ओर आकर्षित कर लेती है। राजस्थान में जनता की प्रथम पसंद विधायकों में Pushpendra Singh Ranawat की जानी जाती है। राणावत राजस्थान में किसी के परिचय के मोहताज नही है।
ऐसे में देसूरी राठेलाव चौराहे स्थित भाजपा कार्यालय में बाली विधानसभा के चहेते लोक लाडले विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में व भाजपा जिला महामंत्री दिलीप सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी की मौजूदगी में तिरंगा रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि देसूरी में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। राणावत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाए।राणावत ने बैठक के दौरान सरकार की उपलब्धियों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की समस्त योजनाओ को आमजन तक पहुचा कर उन्हें लाभान्वित करे।वही बैठक के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत के नेतृत्व में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के बकाया भुगतान को अविलम्ब भुगतान कराने विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान बताया गया कि देसूरी व बाली विधानसभा क्षेत्र के आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों का पिछले छह वर्षो से खाते बन्द किए गए है। जिस पर सरकार द्वारा लिक्वेटर बिठाया गया है।
आगे उन्होंने ने लिक्वेटर को जल्द हटाया जाए की बात कही और साथ ही कहा की प्रशासक लगाकर नई कमेटी गठित कर भुगतान कराया जाए। बता दे इस अवसर पर विधायक राणावत ने पौधारोपण किया और कहा कि हर घर से एक व्यक्ति पौधा लगाए। वही इस दौरान पूर्व सरपंच विक्रमसिंह इंदा समेत सेकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद।
रिपोर्ट: दिलदार भाटी