मुंबई। वेस्टर्न रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल ने अपने 20 रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) मशीनें उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग अचानक हृदय गति रुकने के दौरान इलाज के लिए किया जाता है। यह उपकरण स्टेशन पर यात्रियों को दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में आपातकालीन उपचार के लिए मददगार साबित होगा। एईडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका उपयोग आम लोग भी कर सकें।
इन 20 स्टेशनों उपलब्ध होगी एईडी
ये ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) मशीनें 20 स्टेशनों जैसे चर्चगेट, मरीन लाइन्स, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, महालक्ष्मी, लोअर परेल, प्रभादेवी, दादर, बांद्रा, जोगेश्वरी, मालाड, कांदिवली, बोरीवली, मीरा रोड, भायंदर, वसई रोड, नालासोपारा, विरार, बोईसर और वापी स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Prioritizing Safety and Welfare
Mumbai Central, WR in collaboration with DM Rotary Club of Bombay Airport has planned on providing 20 Automated External Defibrillator (AED) machines at 20 key stations of WR's Mumbai Suburban section like Churchgate, Dadar, Bhayandar, Vapi, etc… pic.twitter.com/Sg3CeBrkq9
— Western Railway (@WesternRly) August 7, 2024