Jaisalmer। प्रदेश को हरा भरा एवं खुशहाल बनाने के लिए हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पौधा मां के नाम के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के क्रम में बुधवार को जिला कलेक्टर प्रतापसिंह व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अभियान के तहत पुलिस लाईन जैसलमेर परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कर बारिश के मौसम में अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने का संदेश दिया जाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया तथा बताया कि हम सभी धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुवे प्रकृति का संरक्षण करें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करें। ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपनी भागीदारी निभाकर अभियान को सफल बनाए।
इस दौरान मुन्नीराम बगड़िया अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर, भागीरथ विश्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर, धर्मेन्द्र डूकिया अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, भौमसिंह सउनि व समस्त पुलिस जवान रिजर्व पुलिस लाईन जैसलमेर उपस्थित रहे। अभियान के तहत जिले के समस्त पुलिस कार्यालयों एंव पुलिस थानों व पुलिस चैकियों में सघन वृक्षारोपण किया जाकर देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा