राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यशवीर सिंह सूरा (Yashveer Singh Sura) अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार (5 अगस्त, 2024) को बाड़मेर पहुंचे। जहां पर सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बाड़मेर जिले के युवा कांग्रेस संगठन व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरा ने कंहा की प्रदेश में युवा कांग्रेस के सबसे मजबूत जिला में से एक है। बाड़मेर युवा कांग्रेस के साथियों के साथ आज चर्चा कर युवा कांग्रेस के आगामी दिनों के रोड मैप की जानकारी देकर यूथ कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया है। आने वाले समय में युवा कांग्रेस में नए लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएगी जिला व विधानसभा कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा। जिसको लेकर भी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए हैं।
इस दौरान यशवीर सिंह ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है पानी व बिजली युवाओं किसानो व रोजगार के मुद्दे पर भी यह सरकार पूरी तरह विफल है जिसको लेकर भी आगामी दिनों में भजनलाल सरकार के खिलाफ विधानसभा जिला मुख्यालय पर घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार में आने से पहले घोषणा पत्र में जो राजस्थान की जनता से वादे किए थे उन वादों को धरातल पर उतरने के लिए युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर भजनलाल सरकार को मजबूर करेगी।
पिछले 8 महीना में एक भी आम जनता के हित का काम इस सरकार ने नहीं किया है और अभी जो बजट आया है वह भी खानापूर्ति का बजट है। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।