भीलवाड़ा के निकटवर्ती इरांस में स्थित देवछाया कॉलोनी में सड़क और पेयजल समस्या से परेशान कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा हैं जिसमे उन्होंने सड़क निर्माण और पेयजल समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। वहीँ कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो धरने पर बैठेंगे।
क्षेत्रवासी जय प्रकाश ने कहा कि ईरास में हमारी देवछाया विहार कॉलोनी जो कि नगर विकास न्यास के अन्तर्गत आती है कोलोनाईजर देवकिशन आचार्य द्वारा कॉलोनी काटी गयी, जिसके द्वारा यू.आई.टी. की कॉलोनी बताकर यू.आई.टी. द्वारा रोड़ , पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन हमारी कॉलोनी में आने जाने के रोड़ पक्के ध् डामरीकरण के नही है जिससे बरसात के समय में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है व काफी खड्डे हो गये है व कीचड फेला रहता है।
बच्चो को स्कूल छोडने व लाने ले जाने मे भी काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है व हमारी कॉलोनी में पीने के पानी की भी सुविधा नही हैं जिससे हमे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हमने कई बार कोलोनाईजर के पास गये व रोड़ व पानी की व्यवस्था करने के लिए तो उनके द्वारा यू.आई.टी. की कॉलोनी बताकर कहकर वहां पर जाने कहा जाता है हम यू.आई.टी. मे जो है तो यू. आई.टी वाले कॉलोनाईजर की कॉलोनी बनाकर कोलोनाईजर के पास जाने कह देते हैं हमे गुमराह कर रहे है हमे काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि हमारी समस्या का निस्तारण किया जाए। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम धरने पर बैठेंगे।