राजस्थान के Revdar कस्बे में कार में सवार होकर आए चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम घर से लाखों की नगदी चुरा ली। बता दे ये मामला सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के दादरला गांव का है। दादरला निवासी शंकरलाल कोली ने बताया कि नागाणी रोड पर कृषि कुएं पर उसका मकान बना हुआ है। सुबह किसी काम से वह एक किलोमीटर दूर दादरला गांव आया हुआ था। और शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वापस अपने घर पहुंचा तो बाहर एक गाड़ी खड़ी थी और उसके घर में कुछ लोग थे।
उसे चोरी होने का शक लगने पर उसने उन्हें रोकना चाहा तो उसको धक्का मार कर गिरा दिया गया। उनमें से एक चोर ने उसके ऊपर फायर किया जिससे गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गई। आगे शंकरलाल ने बताया कि घर में से 3 लाख नक़दी,सोने,चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं । इसके बाद चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद रेवदर पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर सीओ रूप सिंह इंदा के नेतृत्व में रेवदर, मंडार और अनादरा थानों की पुलिस चोरों का पीछा करने लगी। बता दे पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई।
मंडार पहुंचने पर नाकाबंदी देख चोर वापस मुड़ कर रोहुआ की तरफ़ गए। जहां पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रोहुआ की पहाड़ियों के पास गाड़ी छोड़कर पहाड़ियों की ओर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया। इस दौरान मौके पर एएसपी प्रभु दयाल धनिया भी पहुंचे। पुलिस ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दे इस दौरान वडवज की पहाड़ियों में शाकम्बरी माता मन्दिर के पास के झरने से शुक्रवार शाम को 4 बजे एक चोर को पकड़ा गया है।
वही अन्य चोरों की तलाश जारी है। जागरूक टाइम्स के लिए मंडार से अशरफ भाटी की रिपोट लोकेशन- रेवदर हेडलाइंस- चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम घर से चुरा ली लाखों की नगदी घर में से 3 लाख नक़दी,सोने,चांदी के आभूषण हुए चोरी पुलिस ने पीछा कर जंगल से एक आरोपी को किया गिरफ्तार अन्य चोरों की तलाश जारी।
रिपोट:अशरफ भाटी