बाड़मेर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने गुरूवार को भियाड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने परिवारवादियों की व्यक्तिशः सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जन सुनवाई में आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटे।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करवाएं। जानकारी के अभाव में कोई भी आमजन जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं रात्रि चौपाल तथा जन सुनवाई में आमजन से प्राप्त होने वाले परिवारवादो का निश्चित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशील है। हमारा प्रयास है कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण ग्राम पंचायत स्तर पर हो जाए। इसके लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जन सुनवाई के तहत माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक, तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई करने के निर्देश दिए है।
ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। अन्य प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र समस्या समाधान करवाते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपखंड अधिकारी भवानीसिंह,विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनाणिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनी परिवेदनाएं
त्रिस्तरीय जन सुनवाई के तहत गुरूवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने सुनी समस्याएं
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने चौहटन पंचायत समिति की केलनोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, राजस्व विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई, तहसीलदार कृष्णा इंकिया, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने मारूड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी।
उपखंड अधिकारी ने आमजन की सुनवाई करते हुए मौके पर कई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने ग्रामीणों से अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया। इसी तरह बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई गई। वहीं अन्य प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।