मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पाली जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत बगडी नगर में चारागाह पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ एक गोष्ठी (सभा) से किया गया जिसमें वृक्षारोपण का महत्व, पेडो से होने वाले लाभ, वृक्षो की मानव एव जीव जन्तुओ के लिए उपयोगिता, पौधो की देखभाल, वृक्षारोपण के बाद इनकी नियमित रूप से देखरेख एंव पौधे से पेड बनने तक उसकी निगरानी तथा कटाई पर रोक आदि बिन्दुओं पद विस्तृत प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनो में जागृति जगाई गई।
इस कार्यक्रम को विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, सरपंच भुण्डाराम सीरवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भवरलाल सेणचा, समाजसेवी राजेन्द्र पोकरना, किशनलाल सोनी आदि ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात भूमि पूजन एव वृक्ष पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद 550 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोण महाअभियान कार्यक्रम 2024 में सोजत विकास अधिकारी सुरेश कविया, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सरपंच भुण्डाराम सीरवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भंवरलाल सैणचा, पंचायत समिति सदस्य,ममता सीरवी, किशनलाल सोनी, ग्राम विकास अधिकारी गुलाबचन्द शर्मा,, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वार्ड पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।