जैसलमेर। युवा एवं ऊर्जावान जिला कलक्टर प्रतापसिंह द्वारा शहर को अति सुन्दर बनाने की कार्यशेली अगले दिनों में जन जन को दिखने वाली है ज्ञात रहे कि सम्पूर्ण राजस्थान में धनवान कहलाने वाली जैसलमेर नगरपरिषद की सफाई व्यवस्था अव्वल हो इस ओर सच्चे मन से ध्यान देते हुए जिलाधीश द्वारा आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए है जिसके अंतर्गत स्वर्णनगरी को 2 जोन में विभाजित कर वार्ड वाइज कलस्टर बनाया गया है। प्रत्येक वार्ड में बीट बनाकर कार्मिक लगाए जायेंगे। नवीन सफाई निविदा में संवेदक द्वारा लगाये जाने वाले कार्मिकों की बीटवार सूची नगर परिषद को उपलब्ध करवानी होगी।
नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सॉफ्टवेयर के माध्यम से तकनीकी रूप से की जावेगी। नगर परिषद के इस नवाचार में प्रत्येक सफाई कर्मचारी को एक जीपीएस कार्ड उपलब्ध करवाया जावेगा जिससे उसकी वार्ड में उपस्थिति सत्यापित हो सके तथा उसकी मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। इस संबंध में संवदेक को पाबंद किया गया है कि किसी भी अपरिहार्य कारणों से किसी भी कार्मिक को बदलना पड़े तो उसकी पूर्व सूचना नगर परिषद को देनी होगी।
स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ करने हेतु जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र के वार्डों में जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर उसमें पाई जाने वाली कमियों को सूचीबद्ध करते हुए जिला कलक्टर के माध्यम से नगर परिषद को अवगत करवाया जायेगा, जिससे उन कमियों में सुधार लाया जा सके।
ज्ञात रहे कि 2011 में तत्कालीन जिला कलक्टर गिरीराजसिंह कुशवाहा द्वारा भी इसी तरह की व्यवस्था करवाई गई थी, जिसमें प्रत्येक वार्ड हेतू दो जिलास्तरीय अधिकारिओं को मुकर्रर किया गया था जिससे शहर की सफाई, पेयजल व्यवस्था, निर्बाध बिजली उपलब्धता, आवारा पशु से निजात, शहरी क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित हुई थी तथा सम्पूर्ण शहर वासियों द्वारा व्यवस्था की खुले दिल से शोभा की जाने लगी थी।
उस समय नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया था। वर्तमान में भी जनता को पूर्ण विश्वास है कि सभापति हरिवल्लभ कल्ला भी जनता को सहयोग देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव सुधांसु पंत द्वारा भी स्वर्ण नगरी को स्वच्छ, सुन्दर बनाने का सन्देश जिला प्रशासन को सुनाया है।