जैसलमेर। जनसंख्या स्थिरता पखवाडा अन्तर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर द्वारा विकसित भारत की नई पहचान,परिवार नियोजन हर दम्पति की शान की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रतापसिंह, सभापति नगर परिषद हरिवल्लभ कल्ला व समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा द्वारा स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अतिआवश्यक है। उन्होने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। सभापति हरिवल्लभ कल्ला व समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा ने विभागीय कार्मिकों को जिले में आमजन को जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर व डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ एम डी सोनी द्वारा जिले में चलाये जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन उमेश आचार्य द्वारा किया गया।
परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार राशि के चैक व प्रशस्ति पत्र वितरित आयेाजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप जिला स्तर पर चयनित जिला अस्पताल जैसलमेर, सीएचसी मोहनगढ, पीएचसी भीखोडाई, ग्राम पंचायत चांधन,झाबरा,भाखराणी,देवा,चिन्नू,म्याजलार,रामदेवरा को 50 हजार रूपये के चैक व प्रशस्ति पत्र मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किय गये।
सराहनीय कार्य करने वाली एएनएम तेलीवाडा सुमनशर्मा, एएनएम लवां दीवाली मीणा, एएनएम नीम्बा सुशीला, एएनएम बीदा नीलम, एएनएम देवडा मंजू, एएनएम कोठा कौशल्या, एएनएम पिथला दयावती, एएनएम सत्ता अनीला, एएनएम सुल्ताना पूनम तथा एएनएम अवाय मीनू तथा आशा झलारिया वीरों, आशा चेलक जयश्री, आशा डेलासर सुगनकवंर, आशा सुल्ताना गीता, आशा चिन्नू रहीसा, आशा रामदेवरा मंजू, आशा खुहडी लक्ष्मी, आशा यूपीएचसी गफूर भट्टा टीना शर्मा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर, डॉ चंदन सिंह, जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, बीसीएमओ फतेहगढ डॉ सीता राम मोर्य, डॉ केशर सिंह, डॉ सुरेश कुमार, प्रशिक्षणार्थी एएनएम, शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा तथा विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा