राजस्थान के सिरोही जिले के सीलदर गांव में आज बिजली से परेशान होकर सिलदर के ग्रामीण व व्यापारियों ने चक्का जाम किया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने सिलदर के बस स्टैंड पर बिजली विभाग के खिलाफ और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक रोज रात को खाना खाने के वक्त बिजली चली जाती है और भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों का कहना यह भी कहना है कि अगर सरकार ने बिजली कटौती में सुधार नहीं किया तो आने वाले दिनों में भारी जन आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर सिलदर सरपंच प्रतिनिधि गोमाराम देवासी उप सरपंच महिपालसिंह देवड़ा बाबूसिंह देवड़ा मंछाराम सुथार कंनवर पुरोहित, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश माली नवचेतन युवा संगठन के अध्यक्ष ओटाराम सुथार ललित पुरोहित सुखदेव पुरोहित, बगाराम पुरोहित राजपुरोहीत सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश डी. पुरोहित,कपूराराम पुरोहीत,अशोकसिंह देवड़ा,रतनसिंह देवड़ा,प्रमोद मेघवाल,तलकाराम मेघवाल,नरेश माली,रवि रावल,सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।