राजस्थान में आपसी कहा सुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई की लेली जान दरअसल ये मामला सोजत रोड थानान्तर्गत गांव माण्डा का है जहा शनिवार को भाईयो में आपसी कहा सुनी में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि मांडा में हरीश नाथ ने अपने छोटे भाई गोविंद नाथ को धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।
उसके हत्या के दौरान उसकी मां बेबी नाथ वहा आई ओर देखा की बड़े भाई ने छोटे भाई को कुट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।बड़ा भाई हरिश नाथ शराब के नशें में चुर मां बेबी के भी पीछे कुट लेकर भागा लेकिन माँ बेबी ने अपनी जान बचा कर बस स्टैंड पर पहुंच कर लोगों को बताया।
तभी ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर सोजत रोड थानाधिकारी जब्बर सिंह राजपुरोहित जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे ओर आरोपी हरिश नाथ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वही घटना स्थल पर पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सोजत पुलिस उप अधीक्षक देरावर सिंह सोढा भी पहुँचे ओर घटना की जानकारी ली। बता दे शव को पुलिस कब्जे में ले कर सोजत रोड अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। और वही पुलिस ने माँ बेबी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार, सोजत रोड