देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी साहब एवं सिरोही जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कोठारी जी के निर्देशानुसार पालड़ी एम मंडल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्षारोपण सिदोरा माताजी मंदिर में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्रामिण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम देवासी व जालोर सिरोही सांचौर सांसद महोदय लुंबा राम चौधरी ने पौधा रोपण किया व लोगों की समस्या सुनी।
वही इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय एवं मंत्री महोदय को पालड़ी एम मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा ने उथमण टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों के लिए पूर्व की भांति 50 रूपए में मासिक पास बनने के लिए ज्ञापन सौंपा साथ ही खजूरिया वाला पर मिनी बांध बनाकर पानी करण सागर (पालड़ी) में लाने के लिए एवं पंचदेवल नदी (राड़बर) में जीरो बैंस को हटाकर भूमिगत जल के प्रवाह के प्राकृतिक बहाव को वापस यथास्थिति करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर मंत्री महोदय एवं स्थानीय सांसद महोदय ने ठोस कार्यवाई हेतु आश्वासन दिया ।
बता दे कार्यक्रम के दौरान पालड़ी एम मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा, पूर्व जिला महामंत्री सूरजपाल सिंह अरठवाडा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुखराज कुमावत कुलदीप सिंह देवड़ा दिनेश बिंदल जिला उपाध्यक्ष, जिला संयोजक हार्दिक देवासी, नरपतसिंह, विक्रम सिंह, राडबर मनोहर सिंह देवड़ा,थाना राम, छोटे लाल सुथार, गोविंद भाई सुथार, छगन सिंह देवड़ा, भैरू सिंह, बदाराम सुथार, ओबाराम, अजीत सिंह, गिरधारी सिंह रूखाडा , भीमाराम माली, त्रिकमाराम देवासी, राजू भाई मालवीय, संयोजक वृक्षारोपण ललित माली हिमांशु वह समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: चम्पा लाल माली, पोसालिया