बाड़मेर। मेघवाल समाज एवं शैक्षणिक शोध संस्थान का वार्षिकअधिवेशन एवं नवनिर्मित अठारह कक्ष का उदघाटन समारोह रविवार को संस्थान परिसर में महंत शंभूनाथ सैलानी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल एवं समारोह की अध्यक्षता चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ,आईएएस रवींद्र मेघवाल व पुरन बुनकर ने शिरकत की ।
इस दौरान मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदा राम बेनिवाल ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें। वही महंत शंभूनाथ सैलानी ने कहा कि जीवन में शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही।उन्होंने संस्थान की कार्यकारिणी एवं प्रतिभाओं को बधाई दी।
वही चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि मेघवाल समाज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे आगे बढ़ने का प्रयास जारी रखे । दूसरे लोगो को भी आगे बढने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश के जरिए समाज का विकास हो सकेगा। उन्होंने समाज के लिए विकास के लिए हरंसभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संस्थान के भवन एवं इसको आगे बढाने में कई लोगो ने योगदान दिया है।
वही बाड़मेर विधायक डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि शिक्षा के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकते है। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को लेकर विशेष प्रयास किए जाए। उन्होंने संस्थान के विकास में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि आईएएस पुरन बुनकर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो लगातार प्रयास जारी रखें। अगर कोशिश करते रहे तो एक दिन अवश्य सफलता मिलेगी। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उनको कई बार नाकामयाबी मिली। लेकिन उन्होंने लगातार प्रयास जारी रखा। इसका नतीजा सबके सामने है।
आईएएस रविन्द्र मेघवाल ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसके प्रति समर्पण भाव जरूरी है। अगर हम अनुशासन एवं लगन के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ प्रयास करेंगे तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति के लिए जुट जाइए, एक दिन सफलता अवश्य हासिल होगी। रविन्द्र मेघवाल ने सफलता के जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
बता दे संस्थान के महासचिव जसराज चौहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वही संस्थान के अध्यक्ष डा.राहुल बामणिया ने संस्थान के अनवरत विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज के समस्त लोगों एवं विशेषकर भामाशाओं के सहयोग की बदौलत संस्थान उत्तरोतर प्रगति कर रहा है। इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कामयाबी के मुकाम हासिल किए है।
कार्यक्रम के दौरान हेमंत धनदे ने संस्थान का आय व्यय संबंधित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक अधिवेशन के दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए मेघवाल समाज के जन प्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान संस्थान में नए कमरे बनाने एवं अतिथियों की ओर से कई घोषणाएं की गई। और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं , नवचयनित राजकीय कार्मिकों एवं विद्याथियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर