सनावड़ा की सरहद के पास देर रात को बोलोरो कैंपर गाड़ी और SUV गाड़ी के बीच भीषण भिंडत हादसे में कुल 8 जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नजदीकी जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो को जोधपुर रेफर किया गया।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र की मालानीयो की ढाणी सनावड़ा की सरहद के पास देर रात को बोलोरो कैंपर गाड़ी और SUV गाड़ी के बीच भीषण भिंडत हो गई। हादसे में कुल आठ जन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नजदीकी जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो को जोधपुर रेफर किया गया और बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मेघवालो का तला ,मांगता गांव के एक परिवार के सात लोग जो शादी का सामान खरीद बोलेरे कैम्पर गाड़ी से बाड़मेर से अपने गांव मेघवालो का तला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मालानीयो की ढाणी सनावड़ा सरहद के पास सामने आ रही एसयूवी गाड़ी ने कैंपर गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें दूल्हे और एसयूवी कार चालाक सहित 6 जन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको इलाज के लिए नजदीकी जिला अस्पताल लेकर आए इलाज के दौरान दूल्हे की दो भाइयों की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। वहीं दो जन को जोधपुर रेफर किया गया। और चार लोगों का इलाज राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर में चल रहा है।
सदर थाना के उप निरीक्षक बगडू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मेघवालों का तला मांगता गांव के एक परिवार द्वारा शादी का सामान खरीद कर बाड़मेर से अपने गांव की तरफ जा रहे थे बीच रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें कैंपर में सवार सात लोग और एसयूवी कार चालाक गम्भीर रूप घायल हो गए।
कैंपर में सवार दुल्हे के दो भाईयों की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वहीं दो लोगों को जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर