लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार (5 जुलाई) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने लोको लोको पायलटों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया हैं।
राहुल की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ”नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की। ये लोको पायलट देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा।”
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की।
ये लोको पायलट देश की Life line कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं।
इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/hvZyYZJYCw
— Congress (@INCIndia) July 5, 2024
बता दे कि राहुल ने गुरुवार (4 जुलाई) को दिल्ली के GTB नगर में जाकर श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं थी। श्रमिकों से मुलाकात के दौरान ने राहुल फावड़ा भी चलाया था। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट-ईंट लेकर दीवार की चिनाई भी की थी। वहीं, कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर फोटो शेयर किया।
राहुल की फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ”आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।”
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/MZ1Wea7jAW
— Congress (@INCIndia) July 4, 2024