मुम्बई। महाराष्ट्र विधान परिषद ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की निलंबन अवधि को पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया है। अब दानवे शुक्रवार से सदन की कार्यवाही में भाग ले पाएंगे। शिवसेना (यूबीटी) नेता दानवे को सोमवार शाम सदन में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रसाद लाड के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर मंगलवार को पांच दिनों के लिए विधान परिषद से निलंबित कर दिया गया था।
शिवसेना (यूबीटी) विधायकों ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे से दानवे का निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपने शब्दों के लिए माफी मांगने को तैयार हैं। बता दें कि दानवे ने बुधवार को गोरहे को लिखे पत्र में माफी मांग ली है। महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बृहस्पतिवार को दानवे की माफी का हवाला देते हुए उनकी निलंबन अवधि को घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सदन ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया।