जैसलमेर। नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिला जैसलमेर एवं आकांक्षी ब्लॉक फतेहगढ़ के विकास के लिये संचालित ’’संम्पूर्णता अभियान’’ की शुरूआत गुरुवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश संभागियों को दिखाया गया। सर्वप्रथम जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी एवं जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने संम्भागियों को संम्पूर्णता शपथ दिलाई एवं पोस्टर का विमोचन किया।
इस मौके पर नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद भागीरथ विश्नोई, युआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर अजयसिंह नाथावत, फतेहगढ़ किशनसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर प्रमुख पति लखसिंह भाटी, नीति आयोग के अधिकारी अभिषेक के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संम्भागी उपस्थित रहे ।
जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी ने कहा कि आकांक्षी योजना से विकास के नए आयाम स्थापित होगें एवं मानवीय स्वास्थ्य के साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित इन्डीकेेटरों में आशातीत उपलब्धी अर्जित होगी एवं विभिन्न क्षेत्रों में विकास होने से यह जिला व ब्लॉक पिछड़े से अग्रणीय क्षेत्रों में समाहित हो जायेगें।
जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने कहा कि संम्पूर्णता अभियान का मुख्य उद्वेश्य आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक में रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संशाधन, वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित छह इन्डीकेटर में शत-प्रतिशत लक्ष्यों की उपलब्धि अर्जित करनी है। उन्होंने संबंधित विभागों केे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए इन इन्डीकेटर में शत-प्रतिशत सैचुरेट करने का प्रयास करेंगे
मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने कहा कि संम्पूर्णता अभियान की गतिविधियों में मुख्य रुप से स्वास्थ्य के तीन संकेतक है, जिसमें गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्टेªशन, हाईरिस्क प्रेगनेंसी, हाईपरटेंशन एवं डायबिटीज की जांच, पोषण के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रुप से पूरक पोषण वितरण, शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की उपलब्धता एवं बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को बजट वितरण तथा कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण है।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजीविका, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला व ब्लॉक स्तर पर निर्धारित छह इन्डीकेटर में 100 प्रतिशत सैचुरेट करावें एवं लक्ष्यों को अर्जित करते हुए लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाएं उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान में कुल 39 इन्डीकेटर निर्धारित किये गये है जिसमें से आगामी तीन माह में छह इन्डीकेटर पर विशेष फोकस रहेगा।
विकास अधिकारी फतेहगढ़ किशनसिंह ने कहा कि ब्लॉक फतेहगढ़ में निर्धारित छह इन्डीकेटर में शत-प्रतिशत उपलब्धी हासित करने के लिए विभागों को विशेष कार्य करना है। उन्होंने अन्य निर्धारित 39 इन्डीकेटर में भी नियमित रुप से कार्य करने पर बल दिया एवं उसमें भी प्रगति लाने की बात कही।
पीरामल फाउण्डेशन के कार्यक्रम अधिकारी मनीष विश्नोई ने बताया कि संपूर्णताअभियान मेँ आगामी 30 सितम्बर तक अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं इस अभियान को जन आंदोलन का रुप भी दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी के साथ अधिकारियों ने अभियान के तहत पोस्टर पर हस्ताक्षर भी किए। जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने अभियान के शुभारम्भ के मौके पर आईसीडीएस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा राजीविका द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।