राजस्थान के जैसलमेर जिले में 30 जून से 2 जुलाई तक आयोजित पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 31 हजार 593 के विरूद्ध 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के कुल 1 लाख 32 हजार 29 नोनिहालो को पोलियो की दवा पिलाकर 100.33 प्रतिशत की गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन व अन्य सभी विभागों का आभार व्यक्त किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायणराम ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 2024 में ब्लॉक जैसलमेर में 10 हजार 3 बच्चों को, मोहनगढ़ ब्लॉक में 9 हजार 445 बच्चों को, ब्लॉक नाचना में कुल 11हजार 524 बच्चों को, ब्लॉक फतेहगढ़ में 18 हजार 871 बच्चों को , ब्लॉक भणियाणा में 26 हजार 743 बच्चों को, सम ब्लॉक में 21 हजार 203 बच्चों को, साकड़ा ब्लॉक में 23 हजार 878 बच्चों को तथा जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 10 हजार 362 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा, जैसलमेर