बाड़मेर। स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए तत्पर है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के निर्देशकजन स्वास्थ्य के निर्देशानुसार सयुंक्त निर्देशक मलेरिया डॉ मुस्ताक खान एवं कंसल्टेंट मूल्याकन अधिकारी मलेरिया चैन रूप सोनी द्वारा मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले में शिव, कोटड़ा, गुंगा, हेमसिंह की ढाणी, लखानियो की ढाणी में मंगलवार को मलेरिया केसों का निरिक्षण किया गया, इस दोरान डिप्टी सीएम्एचओ डॉ प्रेमचन्द दीपन साथ रहे ।
निरिक्षण के दोरान आरटी वेरिफिकेशन, घरो में टांको के पानी तथा एंटी लार्वा गतिविधियों का अवलोकन किया गया डॉ मुस्ताक खान ने उपस्थित एएनम को अधिक से अधिक एक्टिव ब्लड स्लाइड लेने के निर्देश दिए। उप निदेशक डॉ खान ने मोसमी बीमारियों को लेकर खण्ड मुख्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियो एवं कार्मिको की बैठक ली गई।
बैठक के दोरान कहा कि विगत कुछ दिनों में मौसमी बीमारियों के मामले बढ़े रहे हैं, ऐसे में खण्ड में जांच, उपचार एवं रोकथाम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पूर्णतया इंतजाम हो । उन्होंने खण्ड स्तर पर मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में मौसमी बीमारियों के केस आ रहे हैं, वहां स्थिति नियंत्रण में आने तक नियमित रूप से गतिविधियों का आयोजन किया जाये, तथा मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के पॉजिटिव केस पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में गतिविधियां आयोजन करना सुनिश्चित करे ।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर