बड़े पर्दे पर किरदार को अमर करने वाले अभिनेता Kamal Haasan को भला कौन नहीं जानता। साउथ सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर कमल काफी फेमस हैं। लंबे समय से अपनी शानदार मूवीज के दम पर वह दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। साउथ फिल्मों के अलावा कमल हासन ने हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आलम ये रहा कि उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म ने सफलता का नया इतिहास रचा और ये फिल्म सिनेमाघरों में करीब 2 साल तक चली। एक दूजे के लिए फिल्म से कमल ने किया बॉलीवुड में डेब्यू। साल 1981 में निर्देशक के बालाचंदर के निर्देशन में फिल्म एक दूजे के लिए को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया।
कमल हासन ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। चूंकि इससे पहले साउथ सिनेमा में बतौर अभिनेता कमल अपनी छोड़ चुके तो उसे मद्देनजर रखते हुए इसे साउथ की भाषाओं में भी रिलीज किया गया। कमल की पहली बॉलीवुड फिल्म एक दूजे के लिए सुपरहिट साबित हुई।
रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म ने दर्शकों का दिल आसानी से जीता और तत्कालीन साल की सफल हिंदी मूवीज में शुमार हुई। कमल के अलावा इस फिल्म से एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री और माधवी ने भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।
राज कपूर ने फिल्म में बदलाव की दी थी सलाह।
यह भी पढ़ें:https://jagruktimes.co.in/entertainment/rohit-saraf-will-soon-be-seen-with-mani-ratnam/
हिंदी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर को फिल्म एक दूजे के लिए काफी पसंद आई थी। इस मूवी को देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर के बालाचंदर को इसके क्लाइमैक्स सीन में बदलाव करनी सलाह दी। राज कपूर के मुताबिक एक दूजे के लिए की एंडिंग सैड नहीं होनी चाहिए और इसे हैप्पी एंडिंग के तौर पर खत्म करना चाहिए।
लेकिन के बालाचंदर को शायद कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने राज कपूर की एक न मानी। अंत में एक दूजे के लिए दुखद अंत के साथ ही रिलीज हुई और फैंस को खूब पसंद आई।