बाड़मेर। जिला कलक्टर निशांत जैन ने चिकित्सा अधिकारियों को पल्स Polio अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं समय पर करने तथा जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को 30 जून,रविवार को पोलियो बूथों से संबंधित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को खुले रखने तथा पोलियो जागरूकता कार्य में सहयोग देने के निर्देश दिए।
जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने पोलियो अभियान के सभी सेक्टर अधिकारियों, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो एवं समस्त विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर पल्स पोलियो अभियान का सफल प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मितल ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 30 जून,रविवार को पोलियो बूथों पर तथा 1 व 2 जुलाई को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।
आरसीएचओ डॉ बीएस गहलोत द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोलियो अभियान की व्यवस्थाओं एवं माइक्रो प्लान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर