बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण मूल्यांकन और वितरण शिविर का आयोजन द्रोणा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, श्री हेमसिंह जनकल्याण शिक्षण एवं अनुसंधान समिति, बाड़मेर एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं अवण दिव्यांगजन संस्थान एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय- भारत सरकार द्वारा 25 से 27 जून तक आयोजित किया गया।
इस शिविर में दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कान मशीन एवं स्मार्टफोन मोबाइल वितरण किए गए।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी,एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के एज्यूकेटिव डायरेक्टर उदित नंदी, द्रोणा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सचिव उम्मेदसिंह इन्दा और श्री हेमसिंह जनकल्याण शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान समिति अध्यक्ष अजित सिंह ने भाग लिया।
इस शिविर में उपकरण वितरण का कार्य वाॅलिटियर मोहन लाल चौधरी, सज्जन सिंह, दिव्यांग, ओम प्रकाश, राजकुमार, ममता,छोटू, अनिता,रिया,सिमरन,अनुश्री एवं आयिशा ने किया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर