दिल्ली एनसीआर के इंपरफ़ेक्टो पेटियो में 28 जून की रात 8 बजे से ‘लिफाफा’ की म्यूज़िकल महफ़िल जमने वाली है, तो इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इस दिन समय निकालना न भूलें। इस प्रोग्राम के प्रस्तुतकर्ता है Hungama Digital Media और उनके साथ भागीदार स्किलबॉक्स (SkillBox) हैं। रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस कॉन्सर्ट में अलग तरह के संगीत का आनंद मिलना तय है।
सूर्यकांत साहनी ने किया है तैयार ‘लिफाफा’
सूर्यकांत साहनी भारत के म्यूजिक में कई तरह की आवाजों और भाषाओं के जरिए नए प्रयोग कर रहे हैं और इन प्रयोगों से रचे संगीत को श्रोताओं तक लेकर आ रहे हैं। उनकी लाइव परफ़ॉर्मेंस में इस बात की झलक साफ दिखाई देगी कि वे किस तरह अपने हुनर से म्यूजिक में नया कमाल कर रहे हैं।
इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने वाले श्रोताओं को ‘लिफाफा’ का गीत ‘जागो’ सुनने को मिलेगा जिसमें आवाज और इंस्ट्रूमेंट की गजब की जुगलबंदी है और ‘दिन रात’ ट्रैक भी सुनने को मिलेगा जो नए और पुराने संगीत की खासियत को जोड़ने की ‘लिफाफा’ के सिग्नेचर स्टाइल को बताता है।
सांगीतिक प्रतिभाओं से रूबरू कराने की परंपरा जारी
21 जून से शुरू हुए संगीत के सालाना जलसे ‘World Music Dayफेस्टिवल- सीजन 5’ में अलग-अलग तरह की सांगीतिक प्रतिभाओं से रूबरू कराने की परंपरा इस बार भी जारी है। इस बार इस आयोजन में ‘लिफाफा’ की प्रस्तुति खास आकर्षण है। कॉन्सर्ट को लेकर श्रोताओं की जो पारंपरिक सोच होगी उसे ‘लिफाफा’ की प्रस्तुति पूरी तरह बदलकर रख देगी।
‘लिफाफा’ की प्रस्तुति एक अलग हवा का झौंका
हंगामा डिजिटल मीडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौमिनी पॉल ने इसके बारे में कहा, “परंपरा से चले आ रहे संगीत के बीच ‘लिफाफा’ की प्रस्तुति एक अलग हवा का झौंका है। यह श्रोताओं को एक बिलकुल अलग अनुभव देती है। इंपरफ़ेक्टो पेटियो में होने वाला यह प्रोग्राम इनोवेटिव सोच को आगे बढ़ाने और वर्ल्ड म्यूजिक डे फेस्टिवल- सीजन 5 में अलग तरह के संगीत का आनंद उठाने का बेहतरीन मौका है।”
दिल्ली एनसीआर के इंपरफ़ेक्टो पेटियो में 28 जून की रात 8 बजे से होने वाली लिफाफा की इस अनोखी और यादगार म्यूज़िकल महफ़िल के लिए स्किलबॉक्स (SkillBox) पर आज ही अपनी टिकट बुक करें।