सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्व विभाग, रक्त सेवादल संस्थान और भारत विकास परिषद् सायला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले एक दिवसीय विशाल रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर के बैनर का मंगलवार को विमोचन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वेंकट ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की। तहसीलदार हीरसिंह चारण ने आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। रक्त सेवादल संस्थान के नवनीत दवे ने बताया कि शिविर का 26 जून, बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजन होगा।
इस दौरान ऑफिस कानूनगो नारायणदान, पटवार संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चंपावत, भू.अ. निरीक्षक भावाराम परमार, रक्त सेवादल संस्थान के नवनीत दवे, हर्ष त्रिवेदी, दुर्गेश घांची, भाविप अध्यक्ष हनुवंतसिंह राजपुरोहित, नारायणलाल विश्वकर्मा, सचिव महेश कुमार दवे, पटवारी सुरेश कुमार, उमाराम, जसाराम, बंटी मीणा, हरदानाराम देवासी, भीमाराम, ज्ञानसिंह, नरेश देवासी, नरपतदान ,रमेश कुमार, संगीता कंवर, विजयसिंह राव, सुरेश कुमार, जबराराम, दीपचंद जाट, मुराद मेहर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव, सायला( जालोर )