भीलवाड़ा। सेवा सदन स्कूल भीलवाडा में पढकर अपने भविष्य में ऊॅचे मुकाम पर पहूंचे पूर्व विधार्थियों द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 1977-78 बेच के सभी विधार्थियो ने भाग लिया। 1977-78 के प्रधानाध्यापक शंकर लाल काबरा अध्यापकगण, श्रीमती पुष्पा मून्दडा, मदनलाल टोडरवाल, भैरूलाल सेन, सुरेश पाटनी, इसी क्रम में वर्तमान में सेवा सदन स्कूल के अध्यक्ष सूरज सोमानी, सेवा सदन पूर्व विधार्थी ट्रस्ट के सचिव अतुल सोमानी ने सभी को पगडी, मोतियो की माला, उपरना एवम् शॉल के साथ हरित क्रांति को ध्यान में रखते हुए गमले के पौधे द्वारा सम्मान किया गया।
सेवा सदन के संस्थापक स्वर्गीय रूपलाल सोमानी की मूर्ति को सूत की माला के साथ पुुष्पाजंलि अर्पित की, प्रधानाचार्य शंकरलाल काबरा व अन्य अतिथियो के साथ 1977-78 के सारे विधार्थियो ने सेवा सदन स्कूल एवं ग्राम भारती चित्तौडगढ रोड पर पौधारोपण प्रोग्राम किया गया। 1977-78 के सभी विद्यार्थियो ने एक दूसरे को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएॅ दी, सभी ने मीटिंग में अपने-अपने विचार रखे। आपस में एक दूसरे के सहयोग के साथ सुख दुःख में साथ रहने की प्रेरणा ली।
सभी विद्यार्थियो में विशेष रूप से जगजीवन जायसवाल, प्रमोद कुमार तोषनीवाल, महावीर बाबेल, रामनारायण कोगटा, सुनील दाधीच, नवीन जैन, राजकुमार राठी, कैलाश समदानी, रमेश समदानी, नटवरलाल बाहेती व अन्य सभी सहपाठियो की अहम भूमिका रही। इस सहपाठी क्लब के प्रमोद तोषनीवाल ने मिटिंग में सुझाव दिया कि हर वर्ष इस तरह ही पूर्व विधार्थियो को बुलाकर स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा जाये सभी ने विश्वास दिलाया हम सब आयेगें व समाज, व्यक्ति विशेष व देश के लिए हमेशा सहयोग में तत्पर रहेगें।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा