भीलवाड़ा। सृजन संस्था भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसिय प्रर्दशनी का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर, 2024 को भीलवाड़ा मे किया जायेगा। जिसमें महिलाओं द्वारा बनाये गए आइटम प्रदर्शनी में लगाये जायेंगे। संस्था की अध्यक्षा ममता मोदानी ने बताया कि सृजन संस्था का मुख्य उदेश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके कौशल को निखारना।
इसी उदेश्य के लिए सृजन संस्था द्वारा 5 और 6 अक्टूबर, 2024 को विशेष प्रदर्शनी आयोजित कि जायेगी। जिसमें बेहतरीन वस्त्र मिलन की खोज, नवीनतम रुझानों, शैलियों, नवाचारों और कल्पना को प्रदर्शित करने वाले विविध परिधानों और उत्पाद, हमारे शानदार संग्रहों के साथ-साथ, उभरते उद्यमियों के लिए तैयार की गई आकर्षक कार्यशालाओं का समावेश देखने को मिलेगा।
मोदानी ने बताया कि संस्था के उदेश्यो मे महिलाओ व युवाओं के कौशल व प्रतिभा को बढ़ाने हेतु टॉक शॉ, सेमिनार, प्रदर्शनी कार्यशाला, उद्योग मेला, इत्यादि का आयोजन करना, ग्रामीण महिलाओ व युवाओं में शिक्षा स्वास्थ्य और प्रचलित आम मुद्दो जागरूकता पैदा करना तथा उनमे बैंकिग, टैक्स कानुनी अधिकारो व दायित्वों के प्रति जागरूकता पैदा करना, वृद्वा आश्रम, अनाथ आश्रम, विधवा आश्रम खोलना व देख रेख करना शामिल है। एवं इन उद्देश्यों की पूर्ति में कोई लाभ निहित नहीं है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल,भीलवाड़ा