बाड़मेर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शनिवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जसाई ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसाई, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय,राजकीय पशु चिकित्सालय,सब सेंटर परा, उचित मूल्य दुकान एवं मारूड़ी ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर जैन ने जसाई ग्राम पंचायत में चिकित्सा संस्थानों के स्टोर रूम में दवाइयों की उपलब्धता एवं उनकी एक्सपायरी डेट की जांच की।
उन्होंने संबंधित कार्मिको से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका,अस्पताल की ओपीडी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र, आईपीडी, रिकॉर्ड रूम, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर जैन ने आयुर्वेद एवं पशु चिकित्सा का निरीक्षण करने के साथ आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर जैन ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को लाभांवित करवाया जाए।
ई-केवाईसी एवं राशन वितरण की जानकारी लीः जिला कलक्टर जैन ने जसाई ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पोस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरण, राशनकार्ड से आधार ई-केवाईसी की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित आमजन को यथाशीघ्र ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा, ताकि राशन सामग्री प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान जिला कलक्टर ने पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति तथा अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर