जैसलमेर । जिले भर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास से मनाया गया। जिला व ब्लॉाक स्तर से लेकर ग्रामपंचायत स्तर तक योग कार्यक्रमों की धूम रही। इस दिन प्रातःकाल में सैकड़ों लोगों ने जोश के साथ विभिन्न योगासन कर स्वस्थ रहने का सन्देश दिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत् शुभारम्भ जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा ने भगवान धनवन्तरी की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शुरूआत की। इसके पश्चात विभिन्न योगासन किए गये।
इस दौरान योग चालन क्रियाएं ग्रीवा चालन स्कन्ध, संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन क्रियाएं की गई। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रास, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन की योग क्रयाएं करवाई गई।
इसके पश्चात कपाल भारती प्राणायाम में नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम शीतली, भ्रामरी क्रियाएं की गई। योग करने के साथ ही उपस्थित सभी ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. चम्पा सोलंकी द्वारा योग प्राणायाम के लाभ और क्रियाओं को विस्तार से समझाया गया तथा योग चिकित्सा अधिकारी डा. रविप्रकाश शर्मा द्वारा योग प्राणायाम को मुख्य मंच से क्रियान्वित कर बताया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर
प्रतापसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डउकिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद भागीरथ विश्नोई, यूआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह, कोषाधिकारी देरावरसिंह, जिला परिवहन अधिकारी नितीन बोहरा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल,सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक श्रवण चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा, और कंवराजसिंह चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, आमजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन शांति मन्त्र के साथ किया गया। वहीं आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा ने योग की महत्ता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम स्थल पर योग दिवस की महत्ता पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया।
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले भर में एक साथ सभी ब्लॉक तथा ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर ’’ योग स्वयं एवं समाज के लिए ’’ की थीम के साथ मनाया गया। जिला व ब्लॉक स्तर के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक योग कार्यक्रमों की धूम रही एवं योग साधकों ने उत्साह केे साथ प्रोटोकॉल के तहत योग किया।
इस मौके पर जम्मूकश्मीर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के सम्बोधन का लाईव टेलीकास्ट किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर