मुंबई। जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद देवजी एम.पटेल के मुंबई आगमन पर, उन्होंने सिद्धि विनायक व बाबुलनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली एवं बरसात हो ऐसी कामना की। उनके साथ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप पुरोहित जेतपुरा ने भी दर्शन किए,उसके बाद दूसरी पांजरापोल लेन के देव मेटल में समाजसेवी शंकरलाल चौधरी के कार्यालय पर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
इस अवसर पर माधाराम देवासी, फूलचंद पुरोहित,मासमा पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन,गौतम प्रजापत, डायाराम किलवा, वीरमाराम अचलपुर, चेलाराम बावरला, नेताराम डभाल, रमेश धुनिया,मेघाराम लालपुर, भूराराम हरियाली, गणपत किलवा, विक्रम पुरोहित खिरोड़ी,उदाराम लालपुर, सेंधाराम गोलासन, पिराराम जानवी, उकाराम चौधरी बरलूट, गोविंद सरतरा समेत दर्जनों प्रवासी मौजूद थे।