जैसलमेर। जिला कलेक्टर परिसर स्थित कोष कार्यालय के आगे निर्जला एकादशी के पुनीत मौके पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट आए लोगों को शीतल शरबत पिलाई गई।
कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौठ़ द्वारा शीतल शरबत के साथ शुद्व जल की कलेक्ट्रेट कैम्पस में आने वाले आमजन के लिए सुचारु व्यवस्था की गई। जिससे यहां पहुंचे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान कोषालय के स्टाफ अर्जुनराम, छुगसिंह, रवि अग्रवाल तथा गुरमितसिंह आदि ने पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर