भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश महेश नवमी महोत्सव के तहत महेश स्पोटर्स एकेडमी मे चेयर रेस व धीमी गति बाइक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी वर्ग बालक, बालिका, महिला, पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य खेलकुद प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मुन्द्रड़ा ने बताया कि चेयर रेस प्रतियोगिता में अंडर 15 गर्ल्स वर्ग में अवनी सोमानी प्रथम, क्रिस्टल माहेश्वरी द्वितीय एवं श्रुति जगेटिया तृतीय रहे। इसी प्रकार अंडर 15 बॉयज वर्ग में अक्षत माहेश्वरी प्रथम, अर्णव काबरा द्वितीय, सौम्या राठी तृतीय रहे। 15 से 30 वर्ष महिला वर्ग में दिव्या शारदा प्रथम, अमृता बिरला द्वितीय और मोनिका झंवर तृतीय रहे।
15 से 30 युवक वर्ग में अक्षत काबरा प्रथम, अर्पित काबरा द्वितीय, अखिल झंवर तृतीय रहे। इसी प्रकार धीमी गति बाइक रेस पुरुष वर्ग में प्रथम प्रतीक चेचाणी, द्वितीय पवन नुवाल, तृतीय प्रकाश लाहोटी व प्रियांशु सोमानी रहे। महिला वर्ग में प्रथम इशिता माहेश्वरी, द्वितीय शिवानी राठी और तृतीय कृतिका कोगटा रहे।
मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि विजेताओ को राजेन्द्र कचोलिया, बलवंत राय लढा, राजेश बाहेती, श्रीमती सरला बाहेती, श्रीमती कृष्णा लढा, श्रीमती वीणा मोदी, श्रीमती डिंपल जगेटिया, मधु, निर्मला, दिनेश कुमार हेडा, कृष्ण गोपाल सोमानी, प्रदीप समदानी, अश्विनी तोतला, हसमुख हेडा, सत्यनारायण कास्ट, अशोक बसेर, परमेश्वर बांगड, गोपाल समदानी, सत्यनारायण तोतला ने पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा