भीलवाड़ा। माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य मे आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर चल रही सात दिवसिय माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 का समापन बुधवार देर रात मोदी गाउंड मे किया गया। फाइनल मैच कामधेनु टाइटंस एवं साँवलिया इलेवनस के मध्य खेला गया।
एमवायसीसी कमेटी सदस्य आलोक पलोड, अंकित कोठारी व रवि डाड ने बताया कि फाइनल मैच का शुभारंभ माहेश्वरी समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला की संगठन मंत्री ममता मोदानी, मनोमय इंडिया के एमडी योगेश लढ़ा, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल, सचिव राजेन्द्र कचोलिया, टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर्स सोना ग्रुप के हर्षिल नुवाल, मनोमय इंडिया के योगेश लढ़ा, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी,
संजय कॉलोनी अध्यक्ष श्याम लाल डाड, महेश क्रेडिट सोसायटी के सचिव श्याम नोलखा, संचालक अंजना मालू, राजेंद्र गंदोडिया, महिला संगठन की जिला मंत्री भारती बाहेती, नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, नगर मंत्री सोनल माहेश्वरी, भोपालगंज महिला अध्यक्ष कल्पना सोमानी, संजय कॉलोनी महिला अध्यक्ष रेणु कोगटा, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप पलोड़, डाॅ आरएस सोमानी, डॉ प्रशांत आगाल, डाॅ पंकज ईणानी, सीए सोनेश काबरा, सीए दिनेश आगाल के आतिथ्य में हुआ।
शुभारंभ पर भगवान शंकर के आदिशंकर स्वरूप की पूजा अर्चना की गई एवं आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ फाइनल मैच का भव्य शुभारंभ हुआ। कमेटी सदस्य अनुराग डाड ने बताया की फाइनल मैच 15-15 ओवर का हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साँवलिया इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए जवाब में कामधेनु टाइटंस 91 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह लीग के सीजन 2 की विजेता साँवलिया इलेवन रही। मैच में चिंमय बिरला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिये। इस प्रकार मैन ऑफ द मैच बिड़ला रहे।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज प्रतीक पटवारी रहे। विजेता टीम साँवलिया इलेवन को 1,31,000 रू का इनाम एवं उप विजेता कामधेनु टाइटनेस को 81000 रू का इनाम एवं ट्रॉफी सोना ग्रुप के हर्षिल नुवाल ने प्रदान की। कमेटी सदस्य अर्चित तोतला ने सभी स्पॉन्सर्स, नगर परिषद्, पुलिस, प्रशासन, मीडिया, यूआईटी सहित सभी सम्मानित अथिथियों एवं दर्शकों का आभार ज्ञापित किया।
टूर्नामेंट में रोशन देवपुरा, राजबहादूर भंसाली, सुमित नराणीवाल, रवि डाड, अर्चित तोतला, प्रतीक पटवारी, अनुराग डाड, अंकित कोठारी, सौरभ जागेटिया, सुधीर अजमेरा, अरुण काबरा, मन्नु माहेश्वरी, आलोक पलोड़ आदि ने सहयोग कर सफल बनाया। फाइनल मैच में मैच के दौरान दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। दर्शकों की भारी संख्या ने मैच को अति उत्साहित बनाये रखा।
मैच के दौरान सुरेश कचोलिया, संजय लाहोटी, पंकज सोमानी, राजेन्द्र मालू, विशाल बाहेती, मोहित असावा, प्रदीप जागेटिया, राकेश नुवाल, सुधीर अजमेरा, अमित पलोड, सत्यनारायण सोमानी, राहुल डाड, समीर काष्ट आदि उपस्थित रहे।
टूनामेन्ट को सफल बनाने मे कामधेनु टाइटन्स टीम के सुमित नराणीवाल, फ्रेंड्स फॉल्कन्स टीम के रोहित डाड, एनटी चैलेंजर्स, टीम के अविनाश भराडिया, जैथलिया रॉयल्स टीम के मनीष जैथलिया, फोन जोन स्ट्राइकर्स टीम के अर्पित कोठारी, एसएन वॉरियर्स टीम के सचिन काबरा, दिविषा डेयरडेविल्स टीम के राहुल खटोड़, अवतार टाइगर्स टीम के गौरव पोरवाल, अविषी रॉयल चैलेंजर्स टीम के अशिविनी मुन्द्रड़ा, सांवलिया इलेवंस टीम के बालमुकन्द सोनी का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा