नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के कई सितारे एक्टिंग करने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेते हैं। इनमें सोनी सूद, सलमान खान जैसे कई एक्टर्स का नाम आता है। अब इस लिस्ट में फेमस सिंगर Palak Muchhal भी शामिल हो गई हैं। पलक को सामाजिक कार्य में काफी ज्यादा दिलचस्पी है और अपने फंड रेजर के जरिए हार्ट की बीमारी से जूझ रहे 3000 बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं। पलक ने ये माइलस्टोन प्राप्त करने पर वीडियोज की एक सीरीज शेयर की।
हाल ही में कराई आलोक की सर्जरी
पलक ने हाल ही में एक बच्चें की सर्जरी कराई है जिसका नाम आलोक है। आलोक की सर्जरी 11 जून को हुई और वो इंदौर का रहने वाला है। वीडियो शेयर करते हुए पलक ने लिखा, ‘3000 जिंदगियां बचा ली। आप सभी की प्रार्थनाओं का धन्यवाद। सर्जरी सफल हुई और अब आलोक बिल्कुल ठीक है।’ सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
7 साल की उम्र से कर रही सेवा काम
पलक ने कहा कि जब मैंने मिशन शुरू किया था तब मैं सिर्फ सात साल की थी। ये एक छोटी सी पहली थी जो अब धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है। अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है। मेरे पास अभी भी 413 बच्चे हैं जो वेटिंग लिस्ट में हैं। मैं जो भी कंसर्ट्स करती हूं उससे आया हुआ पैसा मैं इन बच्चों की मदद में लगाती हूं जिनके माता-पिता उनका खर्च नहीं उठा सकते। मुझे वास्तव में खुशी है कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए चुना।