जैसलमेर। ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज़िला कलेक्टर जैसलमेर को ज़िले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तथा पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में जैसलमेर ज़िले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो महीने से लगातार नियमित सप्लाई नहीं होने से त्रस्त जैसलमेर ज़िले की जनता की विकट समस्या के समाधान को लेकर ज़िला प्रशासन से मिलकर त्वरित समाधान की माँग की।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये गये ज्ञापन में ज़िले में पड़ रही प्रचंड गर्मी के मौसम में विधुत विभाग द्वारा अघोषित कटौती,लगातार कई घंटो तक व्यवधान से बाधित हुई बिजली सप्लाई को पुनः बहाल करने में कई घंटो तक ठीक नहीं करने और आम जनता को संतोषजनक जवाब नहीं देने से आम जनता बेहद परेशान है,इसी तरह जैसलमेर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 10-15 दिनों तक नियमित पेयजल सप्लाई नहीं मिलने से आम जनता में भयंकर रोष एवं ग़ुस्सा है,
आम जन गर्मी के मौसम में पेयजल की अन्य व्यवस्था के लिए मजबूर हो रही है जहां बाज़ार से पानी के टैंकर 1000 रूपये में भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं,इस समस्या से आमजन में त्राही-त्राही मची है जनता को राहत देने के लिये ज़िला कलेक्टर से माँग की गई की वह बिजली तथा पानी के विभाग के अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं पेयजल सप्लाई हेतु पाबंद करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तंवर ने कहा कि बिजली एवं पेयजल सप्लाई सुचारू कर जनता को जल्द से जल्द राहत प्रदान करे ।
प्रतिनिधि मंडल में ज़िला अध्यक्ष तंवर के साथ उपाध्यक्ष सुमार खान कंधारी,महामंत्री कमलेश छंगाणी ,महासचिव रूपचंद सोनी,शंकरसिंह करडा,सचिव दुर्गेश आचार्य,दिलीपसिंह सौलंकी,नेमीचंद भार्गव,प्रदीपसिंह महेचा शामिल रहे।
ज़िला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत को ज्ञापन सौंप शीघ्र कार्यवाही की माँग कर आम जनता को राहत प्रदान करने के लिये निवेदन किया। ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र राहत के लिये आश्वस्त किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर