भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान, नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के सहयोग से महेश छात्रावास मे आयोजित किए गए तीन दिवसीय माहेश्वरी संतरगी मेले के समापन रविवार देर रात महेश वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
नगर महिला टीम के साथ ही सभी 14 क्षेत्रीय महिला संस्थानों की अध्यक्षाओं व मंत्रीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेले में आए दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दोरान कई सरप्राइज गिफ्ट भी निकाले गए। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि रविवार को मेले के समापन पर मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा शपथ ग्रहण कि झलकियां, भारत पाकित्सान टी-20 मैच की रोचक झलकियां, सहित सभी क्षेत्रिय महिला मंडल के अध्यक्ष व सचिव द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, डीजे पर डांस मस्ती रही।
माहेश्वरी सतंरगी मेले में भीलवाड़ा के साथ ही चितौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, ब्यावर से कई व्यापारियों ने भाग लिया। मेले में करीब 100 स्टॉल्स लगाई गई। मेला संयोजक अभिजीत सारडा ने बताया कि समापन समारोह मे श्रीमति ममता मोदानी, श्रीमति चन्दा – डॉ. नरेश पोरवाल, हेमराज जागेटिया, प्रदीप लाठी, कमल सोनी, नगर संरक्षक केदार जागेटिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक व पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमाणी, सह संयोजक सुरेश बिरला, केजी राठी आतिथ्य मिला।
नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी व मंत्री सोनल माहेश्वरी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समाजजनों को अच्छा संदेश दिया। सामाजिक मुद्दों’ पर जागरूकता के लिए लाने के लिए विभिन्न विषयों को लेकर दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को जागरूक किया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला सचिव भारती बाहेती, महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचोलिया, नगर उपाध्यक्ष प्रह्लाद नुवाल, सुशील बिरला सहित विभिन्न क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष मंत्री सहित कई प्रदाधिकारी, महिलाएं व युवा साथी, उपस्थित थे।
मेले मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, मेला मुख्य प्रभारी महेश नवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, रामकिशन सोनी, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लाखोटिया, दिनेश काबरा, सुभाष लढ़ा, राजेंद्र तोषनीवाल, दीपक समदानी, दिनेश काबरा, पुनित सोमानी, स्नेहलता तोषनीवाल, सीमा बिरला, नीलम दरगड, सुधा चांडक आदि का सहयोग किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा